चेन्नई (पीटीआई)। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार सफलता का सबसे बड़ा कारण क्या है, इस रहस्य से पर्दा उठ गया। टीम के एक सदस्य फॉफ डु प्लेसिस ने सीएसके को बार-बार मिली सफलता के पीछे खिलाडिय़ों का सलेक्शन बताया है। चेन्नई की टीम जो आईपीएल के 12 सीजन में से 10 में खेली और हर बार सेमीफाइनल और प्लेऑफ तक पहुंची। ये टीम अंक तालिका में कभी नीचे नहीं आती। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते।

यह है टीम की सफलता का राज

35 वर्षीय फॉफ डु प्लेसिस, जो सीएसके टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीएसके की वेबसाइट को बताया, 'सीएसके को सालों से मिली सफलता का श्रेय कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है। ये दोनों हमेशा ऐसे क्रिकेटरों पर निवेश करते हैं, जो हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहे। जैसे कि (ब्रेंडन) मैकुलम, मैं खुद, (ड्वेन) ब्रावो और (सुरेश) रैना, इन सभी को कप्तानी का अनुभव है। अब जो खिलाड़ी कप्तानी कर चुका है, उसके अंदर थिंकिंग एबिलिटी ज्यादा होती है।' फॉफ आगे कहते हैं, 'इसलिए, टीम के भीतर बहुत से कैपटन हैं, क्रिकेटरों को सोचने का अनुभव है कि वे क्या चाहते हैं और जाहिर है कि यह बहुत सफल साबित हुआ है।'

सीएसके से जुडऩा गर्व की बात

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने धोनी के बारे में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना बड़ी बात है। एमएस को इस तरह का मजबूत नेतृत्व मिला है। वह मैदान पर बड़ा प्रभव डालता है।' डु प्लेसिस, जो सीएसके का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने अपने सभी 10 सत्रों में प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और तीन बार खिताब जीता उन्होंने क्षेत्ररक्षण के लिए अपने जुनून के बारे में भी बात की।

टीम के पास है जडेजा जैसा फील्डर

डु प्लेसिस कहते हैं, 'मुझे मैदान पर उस पोजि़शन पर फील्डिंग करना पसंद है जहाँ गेंद हर समय जाती है। यह सीएसके के लिए खुशकिस्मती है कि उनके पास काफी बढिय़ा फील्डर रहे। जड्डू (रवींद्र जडेजा) अविश्वसनीय हैं, वह विश्व क्रिकेट के सबसे तेज फील्डर हैं।' 2020 का आईपीएल सीजन, जो 29 मार्च से शुरू होने वाला है, कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए रद कर दिया गया है। इस पर डु प्लेसिस कहते हैं, 'आईपीएल दुनिया भर के खिलाडिय़ों और प्रशंसकों के लिए एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। मैं इस साल वास्तव में इसे खेलने को काफी उत्सुक था।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk