महापौर ने मेला समिति भी घोषित कर दी है।

Meerut : निगम प्रशासन द्वारा मेला नौचंदी के आयोजन के लिए मांगे गए विभिन्न कार्यो के टेंडर महापौर ने निरस्त कर दिए हैं। इस बार ऐतिहासिक मेला नौचंदी का आयोजन नगर निगम करेगा। महापौर ने मेला समिति भी घोषित कर दी है। इसी बीच निगम अफसरों ने मेले की विभिन्न व्यवस्था व कार्यो के लिए करीब 50 लाख रुपये के ई-टेंडर आमंत्रित कर दिये थे। सोमवार को ये टेंडर खोले जाने थे लेकिन ऐन वक्त पर महापौर सुनीता वर्मा ने टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी। मुख्य अभियंता निर्माण को भेजे गए आदेश में महापौर ने कहा है कि मेले के लिए न तो अभी बजट निर्धारित हुआ है और न मेला समिति के सदस्यों की बैठक हुई है। मेले के बजट निर्धारण, स्वीकृति तथा समिति की बैठक तक उक्त टेंडरों की प्रक्रिया निरस्त रहेगी।

अपर नगर आयुक्त होंगे मेले के व्यवस्था अधिकारी

संयुक्त समिति मेला नौचंदी के सचिव नगर आयुक्त मनोज चौहान ने मेले के आयोजन, प्रबंधन के तहत समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अपर नगर आयुक्त अलीहसन कर्नी को मेला व्यवस्था अधिकारी और मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को समिति का उप सचिव नियुक्त किया है।