टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंची है टीम

मंगलवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत की यात्रा का वीजा प्राप्त करने के बाद पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक के बगैर टीम शनिवार को यहां पहुंची, लेकिन उन्हें वीजा मुद्दों के कारण चंडीगढ़ के बाहर पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम के मोहाली में स्थित क्लब हाउस में रहने पर बाध्य होना पड़ा. बाद में पता चला कि उनका वीजा केवल मोहाली के लिए ही वैध है. पीसीए के अनुसार बीसीसीआइ ने यह मसला केंद्र सरकार के पास रखा है ताकि इस समस्या का जल्दी निवारण किया जा सके. इससे पहले भारत में खिलाडिय़ों की सुरक्षा के जोखिम को देखते हुए टीम को वीजा देने से इन्कार कर दिया था.

शहर के होटल में पहुंचने के बाद वूल्व्स की टीम से कहा गया कि उन्हें मोहाली में क्लब हाउस में ठहरना होगा. चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र है, जबकि मोहाली उसके बगल में स्थित है, लेकिन पंजाब में पड़ता है. टीम ने होटल में मीडिया को संबोधित किया और उसके बाद मोहाली चली गई जहां उसने शाम को अभ्यास सत्र में भाग लिया.

चंडीग़ढ का वीजा नहीं

पीसीए के संयुक्त सचिव जीएस वालिया ने कहा, ‘उनके चंडीगढ़ पहुंचने के बाद जब संबंधित अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट और वीजा देखे तो पता चला कि उन्हें चंडीगढ़ के लिए वीजा नहीं मिला है. हालांकि उनके पास टूर्नामेंट के अन्य स्थलों का वीजा है. हमने अधिकारियों से उन्हें मोहाली भेजने के लिए कुछ समय मांगा और बाद में ऐसा किया. इस बीच हमने बीसीसीआइ से संपर्क किया. हमें उम्मीद है कि सोमवार सुबह तक मंजूरी मिल जाएगी.’

फैसलाबाद के कोच नवीद अंजुम ने मोहाली रवाना होने से पहले चंडीगढ़ में कहा, ‘हमारे पास चंडीगढ़ का वीजा क्यों नहीं है इस पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते. यह मसला निबटाया जा रहा है.’

क्वालीफायर में फैसलाबाद वूल्व्स न्यूजीलैंड की टीम ओटेगो, भारत की सनराइजर्स हैदराबाद और श्रीलंका की कांदुरता मरूंस से भिड़ेगी. फैसलाबाद पाकिस्तान की दूसरी टीम है जो चैंपियंस लीग में भाग लेगी. सियालकोट स्टालियंस ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में भाग लिया था.

-चंडीगढ़, एजेंसी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk