सरूरपुर के गैंग ऑफ खिवाई के 11 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा से चोरी के वाहनों की मेरठ में बनवाते थे आरसी

Meerut। सरूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान खिवाई गैंग के 11 सदस्यों को दबोच लिया। उनके पास हरियाणा से चोरी हुए कई वाहन बरामद हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह जानकारी एसपी देहात राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को दी।

अलग-अलग जगह से दबोचा

एसपी देहात राजेश कुमार को सूचना मिली कि सरूरपुर में गैंग ऑफ खिवाई बना हुआ है, जिसमें 11 सदस्य हैं। यह गैंग ट्रक, बाइक, कार, स्कूटी, छोटा हाथी आदि वाहनों को चोरी करता है। सरूरपुर पुलिस ने चेकिंग दौरान इरफान, आबिद, इरफान पुत्र खचेडू, सत्तार, अफजाल, फरमान, इरफान पुत्र तैमूर, कलवा, मोमिन, गुलबहार, निवासीगण गांव खिवाई थाना सरूरपुर और युसूफ पुत्र मेहरबान गांव हर्रा थाना सरूरपुर को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनका गैंग ऑफ खिवाई वाहन चोरी का काम करता था।

यूपी में फर्जी कागजात

गैंग के लीडर मोमिन ने बताया कि वह पिछले कई सालों से हरियाणा के नूह मेवात से वाहन चोरी करके उत्तर प्रदेश में लाते हैं। इसके बाद फर्जी आरसी बनवाकर इन वाहनों को ओरिजिनल बताकर अच्छे दामों में बेच देते हैं। डेढ़ सालों में वह अब तक चोरी के 900 वाहनों के फर्जी कागजात बनवा चुके हैं।

यह हुआ बरामद

2 - तमंचे

1 - सेंट्रो गाड़ी

4 - मोटरसाइकिल

एक -10 टायर ट्रक

एक- 6 टायर ट्रक