कार में नीली बत्ती लगाकर देते थे घटना को अंजाम, ट्रक चालक ने दी थी सूचना

इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के हैं पकड़े गए पांच लुटेरे

करते थे ट्रकों से वसूली व लूट, रिवाल्वर-तमंचे भी बरामद

ALLAHABAD@next.co.in

ALLAHABAD: कार में नीली बत्ती लगा कर वसूली व लूट करने वाले गिरोह को मऊआइमा पुलिस ने दबोच लिया है। खुद को आरटीओ बता कर वे ट्रकों से पैसे की वसूली किया करते थे। पकड़े गए पांच बदमाशों के पास से रिवाल्वर, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। गिरोह में इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के लुटेरे शामिल हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ करके दबिश दे रही है।

दबिश देने में जुटी पुलिस

इलाहाबाद-प्रतापगढ़ मार्ग पर दुबाही नहर के पास गुरुवार देर रात नीली बत्ती लगी कार सवार बदमाशों ने ट्रकों को रोक करके वसूली और लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। एक ट्रक चालक ने सौ नंबर पर फोन करके इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद एसएसपी शलभ माथुर ने तत्काल मौके पर फोर्स भेज दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके मऊआइमा में पांच बदमाशों को दबोच लिया गया। उनके पास से पुलिस ने दो रिवाल्वर व दो तमंचे व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में मकबूल जोगापुर प्रतापगढ़, इसरार और अजहरु निवासी खजूरी सुल्तानपुर, एजाज निवासी कन्हई प्रतापगढ़ और शेबू दुबाही मऊआइमा का निवासी है। पूछताछ में बदमाशों ने लूट की कई वारदातों का खुलासा कर दिया। बदमाशों ने कारतूस को जूते में छिपा रखा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सीओ सोरांव आलोक मिश्र, थाना प्रभारी मऊआइमा बृजेश बघेल, सिपाही अभिमन्यु यादव और डायल 100 के सिपाही शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इसी गिरोह ने 10 फरवरी को विश्वनाथगंज में ट्रक लूटा था। ट्रक मालिक शाहिद ने मान्धाता में केस दर्ज कराया था। पकड़े गए लुटेरों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।