मियामी (मिड-डे)। खुद को फर्जी सऊदी राजकुमार बताने वाले व्यक्ति को अमेरिका में 18 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उसपर आरोप था कि उसने इन्वेस्टरों को ठगने के लिए खुद को सऊदी का राजकुमार बताया था और खुद को राजकुमार साबित करने के लिए शाही जीवन भी जीता था। जब एक पीड़ित ने उसे सूअर का मांस खाते हुए देखा, तब उसके फर्जीवाड़ा के बारे में पता चला। बता दें कि इस्लाम में सूअर का मांस खाना निषिद्ध है। 48 साल के एंथनी गिग्नक को मियामी में शुक्रवार को सजा सुनाई गई और उसने 'सुल्तान बिन कहलिद अल-सऊद' बनकर निवेशकों के कम से कम 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर लूटे थे। एंथनी को धोखाधड़ी और पैसे ऐंठने के मामले में 18 साल जेल की सजा हुई है।

सऊदी पत्रकार खाशोग्गी की हत्या में शामिल 16 लोगों को अमेरिका ने किया बैन, प्रिंस के खासम खास भी शामिल

लूटे गए पैसों से खरीदी फरारी व रोलेक्स घड़ी

लोगों से लूटे गए पैसों से एंथनी ने फरारी व रोलेक्स घड़ी खरीदी। इसके अलावा उसने दक्षिण फ्लोरिडा द्वीप पर एक बंगला भी रेंट पर लिया था। उसे मार्च में फर्जी राजकुमार व फर्जी डिप्लोमैट बनने और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया। गिग्नक का जन्म कोलंबिया में हुआ था लेकिन एक मिशिगन परिवार ने उसे बचपन में गोद लिया था। वह एक अमेरिकी नागरिक है। कोर्ट में एंथनी ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट जज सेसिलिया एल्टनगा से कहा कि जब उसने अपना जुर्म कबूल लिया है तो उन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए, जो उसके साथ जुर्म में भागीदार थे। उसके पब्लिक डिफेंडर अयाना हैरिस ने जज को बताया कि गिग्नक को बचपन में पैसे के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उसने अपने छोटे भाई डैनियल गिग्नक का एक पत्र पढ़ा, जिसमें लिखा था कि कैसे उन्हें पैसों की किल्लत के चलते कोलंबिया में छोड़ना पड़ा था। उसे गोद लेने वाले माता-पिता ने भी बाद में तलाक ले लिया था। डैनियल गिग्नक ने बताया कि उसके भाई को उसकी देखभाल करने के लिए मजबूर किया गया था।

International News inextlive from World News Desk