सभी आरक्षी पचोखरा थाने में तैनात, एएसपी के नाम से था फर्जी आदेश

नगला खंगर, सिरसागंज, एका, बसई, रामगढ़, जसराना में हुए थे तबादले

टूंडला (फीरोजाबाद): एएसपी के नाम से जारी फर्जी आदेश ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी। पचोखरा थाने में तैनात सात आरक्षियों के इधर-उधर तबादले के आदेश जारी हुए। आदेश पत्र थाने आते ही आरक्षियों ने सिफारिशें शुरू कराई तो पता चला इस तरह का कोई आदेश ही जारी नहीं किया गया है। इस तरह के खुलासे से जहां आरक्षियों को राहत हुई हो, मगर पुलिस महकमे में सनसनी दौड़ गई है। आखिर यह आदेश किसने जारी किया है, इसकी जांच पड़ताल तेज हो गई है।

टूंडला सर्किल क्षेत्र अंतर्गत पचोखरा थाने में विजय पाल सिंह, ज्ञान सिंह, मदनगोपाल समेत कई पुलिस कर्मी तैनात हैं। 28 फरवरी की सायं थाने में सात आरक्षियों के तबादले संबंधी आदेश पहुंचा। इस पत्र में विजय पाल सिंह को नगला खंगर, ज्ञान सिंह को नगला खंगर, मदनगोपाल को कठफोरी चौकी, राजीव गौतम को एका थाने, राजेश दीक्षित को बसई मोहम्मदपुर, कैलाश चंद्र को रामगढ़ और गुलाब सिंह को जसराना थाने में तैनाती का हवाला दिया गया था। इस आदेश पत्र पर एएसपी राकेश पांडे का नाम था। तबादले संबंधी पत्र आने के साथ ही इन पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। सभी सन्न रह गए। इसी के साथ ही कुछ आरक्षियों ने देर सायं तबादला रुकवाने की से¨टग बैठाना शुरू कर दिया। इसी के साथ अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। तबादले संबंधी पत्र के जारी होने की खबर से पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। उनके द्वारा इस तरह का कोई आदेश ही जारी नहीं किया गया है। इस तरह का कोई आदेश पत्र जारी न होने की खबर लगने से संबंधित पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। लेकिन इस फर्जी आदेश ने पुलिस अधिकारियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। अधिकारी अब इस फर्जीवाड़े की जांच में जुट गए हैं। आखिर यह पत्र किसने जारी किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।