ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले अच्छी तरह चेक करने की दी सलाह

देहरादून, परिवहन विभाग की ऑनलाइन वेब साइट की कॉपी कर फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों के रेवन्यू को चूना लगाया जा रहा है. पिछले माह फर्जी टैक्स रसीद पकड़े जाने के बाद आरटीओ हरकत में आया और बनाई गई वेबसाइट को कैसे चेक करें इसकी जानकारी दी.

परिवहन हेडक्वाटर में तैनात डिप्टी कमीश्नर सुधांशु गर्ग ने बताया कि आरटीओ के रेवन्यू को चूना लगाने के लिए राज्य परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट तैयार की जा रही है, पुरानी रसीदों को ओवरराइटिंग किया जा रहा, नकली होलोग्राम तैयार कर उसका प्रिंट आउट निकाला जा रहा है. उनका कहना है कि वाहन चालकों को इस तरह के फर्जीवाड़े से निपटने के लिए जानकारी दी गयी कि वह परिवहन की साइट पर जाकर वाहन संख्या को साइट पर डालकर चेक करें. रसीद पर बने क्यूआर कोड को भली भांति स्कैन करें, रसीद पर वाटरमार्क के अन्तर्गत उत्तराखंड परिवहन का लोगो वाहन संख्या, टैक्स जमा करने पर वह तिथि शो करता है. उनका कहना है. वेबसाइट पर वाहन का पूरा डाटा रहता है. उसको भली भांति चेक करना चाहिए. जिससे फर्जीवाड़े का आसानी से पता लग जाएगी.