- रोडवेज ने रोड एक्सीडेंट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए की पहल

- रोडवेज ड्राइवर्स की पत्नियों व बच्चों से मिलेंगे रोडवेज अधिकारी

- सेफ ड्राइविंग के लिए परिवार करेंगे ड्राइवर्स को जागरूक

GORAKHPUR: प्रदेश में लगातार बढ़ रहीं रोडवेज बस एक्सीडेंट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रोडवेज ने एक नया कदम उठाया है। सेफ ड्राइविंग के प्रति ड्राइवर्स को जागरूक करने की जिम्मेदारी उनकी पत्नियों को दी जाएगी। रोडवेज अधिकारी ड्राइवर्स की पत्नियों व बच्चों से मिल उन्हें ड्राइवर्स को सेफ ड्राइविंग करने के प्रति अवेयर करने को कहेंगे।

दिखाएंगे फोटो व वीडियो

रोडवेज अधिकारियों ने तय किया है कि अधिकारियों की टीम ड्राइवर्स के घर जाकर उनकी पत्नियों व बच्चों को सेफ ड्राइविंग के प्रति जागरूक करेंगे। ताकि वे ड्यूटी जाते समय ड्राइवर्स को सही सलामत घर वापस आने का वास्ता दे सकें। अधिकारियों की यह टीम ड्राइवर्स के घर जाकर रोड एक्सीडेंट के वीडियो व फोटो भी उनके परिवार को दिखाएगी। ताकि वे इससे सचेत होकर अपने पतियों को सेफ ड्राइविंग के लिए कनविंस कर सकें।

पहले भी हुईं कवायदें

- रोडवेज की ओर से लगातार कराया जाता रहा है ड्राइवर्स का आई चेकअप

- नुक्कड़ नाटक कर भी किया जा चुका है सेफ ड्राइविंग के प्रति जागरूक

- मोबाइल वैन के जरिए हादसो की वजह व उससे बचाने के उपाय की दी गई है जानकारी

- पूरे वर्ष बिना एक्सीडेंट किए ड्राइविंग करने पर घोषित हुआ था एक लाख रुपए का ईनाम

- शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले ड्राइवर्स पर भी की जाती रही है रोडवेज की ओर से कार्रवाई

- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन यूज करने को लेकर की गई है कड़ी पाबंदी

- सफर के दौरान औचक निरीक्षण कर ड्राइविंग की जानकारी लेते रहे हैं अधिकारी

- गोपनीय ढंग से पैसेंजर बन सफर करते हैं अधिकारी, चेक करते हैं ड्राइविंग

हादसों का आंकड़ा

माह एक्सीडेंट फैटल एक्सीडेंट मृतकों की संख्या घायलों की संख्या

अप्रैल 2016 61 34 42 105

अप्रैल 2017 70 34 46 122

------

मई 2016 57 33 41 71

मई 2017 79 41 49 94

-----------------

जून में हुए बड़े हादसे

- चार जून को बरेली में एक्सीडेंट के बाद रोडवेज की गोंडा डिपो की बस में लगी आग में 24 लोग जिंदा जल गए।

- 25 जून को इटौजा के पास लखनऊ से आ रही शोहराब डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें बस ड्राइवर की हुई थी मौत

- 28 जून को आजमगढ़ जा रही रोडवेज की शताब्दी बस से हुए हादसे में एक पैसेंजर की मौत, जबकि 14 हुए थे घायल

वर्जन

हादसों पर अंकुश लगाने के लिए निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर पहले भी तमाम कवायदें की जा चुकी हैं। इसी क्रम में सेफ ड्राइविंग को लेकर ड्राइवर्स के अलावा उनके परिवार को भी जागरूक किया जाएगा। ताकि परिवार के लोग ड्राइवर्स को सेफ ड्राइविंग के लिए चेताते रहें।

- एसके राय, आरएम रोडवेज