अहमदाबाद (एएनआई): देश और दुनिया में प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजन दारूवाला का शुक्रवार को अहमदाबाद में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फेमस एस्‍ट्रोलॉजर के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शोक व्यक्त किया है। उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी। विजय रुपाणी ने कहा मैं "प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं... ओम शांति …"

गणेश भक्त रहे बेजन दारूवाला क्‍यों थे इतने विख्‍यात

पारसी धर्म को मानने वाले बेजन दारुवाला एक स्वयंभू गणेश भक्त के रूप में भी खासे विख्‍यात थे। उनकी वेबसाइट के मुताबिक, बेजन दारुवाला इस कारण इतने फेमस थे, क्‍योंकि उन्‍होंने वैदिक ज्योतिष को पश्चिमी ज्योतिष विज्ञान के सिद्धांतों समेत आई-चिंग, टैरो, न्यूमरोलॉजी, कबाला और यहां तक कि हस्तरेखा विज्ञान के संयोजन संग साध रखा था। यही बात उन्‍हें सबसे खास बनाती है।

फेमस ज्योतिषी बेजन दारूवाला का अहमदाबाद में निधन,चर्चित रहीं उनकी तमाम भविष्‍यवाणी

National News inextlive from India News Desk