कैंसर ने ली जान

प्राण का पूरा नाम प्राण कुमार शर्मा था. इनका जन्म 15 अगस्त 1938 को पाकिस्तान के कसूर शहर में हुआ था. प्राण कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे. पिछले दस दिनों से उनका इलाज गुड़गांव के एक अस्पताल में चल रहा था. यहां वे आइसीयू में भर्ती थे. उन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. प्राण ने 1960 से कार्टून बनाने की शुरुआत की थी. उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अखबार मिलाप से कार्टून बनाने की शुरुआत की. उनके बनाए कार्टून चरित्र चाचा चौधरी और साबू घर-घर में लोकप्रिय किरदार बन गए थे. जो बाद में स्वतंत्र कॉमिक्स के तौर पर बेहद मशहूर हुआ. बाद में वो भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल कार्टूनिस्टों में से एक गिने जाने लगे. इसके अलावा डायमंड कॉमिक्स के लिए प्राण ने कई अन्य कामयाब किरदारों को जन्म दिया. इनमें रमन, बिल्लू और श्रीमतीजी जैसे कॉमिक चरित्र शामिल थे. 1995 में इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था.  

400 से अधिक कॉमिक्स प्रकाशित

कॉमिकस की दुनिया में बच्चों के चहेते बन चुके प्राण ने लगभग 400 से ज्यादा कॉमिक्स का प्रकाशन कर बच्चों के दिलों में राज किया है. प्राण के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू ने कॉमिक्स की दुनिया में धूम मचा दी थी. सभी बच्चों की जुबां पर हमेशा साबू और चाचा चौधरी का ही नाम आता था. कहा जाता है कि चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया की फॉर्मर पीएम इंदिरा गांधी से भी प्राण के अच्छे संबंध थे. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी ने प्राण कॉमिक्स का अंक 'रमण हम एक हैं' को प्रकाशित किया था.  

Hindi News from India News Desk      

National News inextlive from India News Desk