- सीआरपीएफ व पीएसी बैंड ने पेश किया गार्ड ऑफ ऑनर

LUCKNOW : गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर संडे को गुरुद्वारा नाका हिंडोला से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। फूलों एवं बिजली की झालरों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालु लेकर चल रहे थे। गुरुग्रंथ साहिब को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। वहीं गतका दल अपने हैरतअंगेज करतबों से सबका दिल जीत रहा था।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया

गुरुद्वारा नाका हिंडोला से चलकर नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा, पानदरीबा, गुरुनानक मार्केट, चारबाग, बांसमंडी, लाटूश रोड, श्रीराम रोड होते हुए अमीनाबाद पहुंचा। जहां श्री हनुमान मंदिर के पुजारियों ने शंख एवं घंटे बजाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया। यात्रा के दौरान सड़कों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। इस दौरान कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई। इसके बाद नगर कीर्तन वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा, जहां शाही सवारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

संगत में बांटा गुरु का प्रसाद

नगर कीर्तन मार्ग पर श्रद्धालुओं ने स्टाल लगाकर खीर, समोसे, छोले, बिस्कुट व चाय आदि प्रसाद के रूप में वितरित किए। दीवान हाल में आरती हुई तथा रागी जत्था भाई राजिंदर सिंह के गुरबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कथा व्याख्यान किया। अरदास के बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया। महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू ने बताया कि इस नगर कीर्तन में कई सिख यंग मैन्स एसोसिएशन, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिएशन संग अन्य सिंह सभाओं ने हिस्सा लिया।

बाक्स

गतका दल ने दिखाया दम

नगर कीर्तन के दौरान बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। उन्होंने तलवार और कृपाण आदि के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। नगर कीर्तन में बैंड बाजे के साथ कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया। सीआरपीएफ बैंड ने नाका चौराहे पर एवं पीएसी बैंड ने बांसमंडी चौराहे पर गुरु महाराज की शाही सवारी को गार्ड गार्ड ऑफ आनर पेश किया।