कानपुर। ओडिशा में शुक्रवार को पुरी के आसपास के तटों से शक्तिशाली 'फेनी' चक्रवात करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से टकराया। इसके कारण तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि, तूफान के तट से टकराने से पहले ही लाखों लोगों को हताहत होने से बचा लिया गया। भुवनेश्वर में तेज हवाओं से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। आइये, वीडियो में फेनी तूफान से पुरी में मची तबाही का एक नजारा देखें।

उड़ गई छत

यह वीडियो क्लिप AIIMS भुवनेश्वर में अंडरग्रेजुएट छात्रावास का है। इसमें देख सकते हैं कि 'फेनी तूफान' के कारण छात्रावास की छत उड़ गई। वीडियो को देखने से यह साफ पता चलता है कि हवा कितनी तेज चल रही है।


बिल्डिंग को पहुंचा नुकसान

फेनी तूफान के कारण AIIMS भुवनेश्वर की बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि सभी रोगी, कर्मचारी और छात्र सुरक्षित हैं। तेज हवा ने पानी की टंकियों को उड़ा दिया है, लाइट नीचे गिर गए हैं और कई एयरकंडीशनर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वीडियो क्लिप में तबाही का नजारा देख सकते हैं।


पुरी में मची तबाही

फेनी तूफान ने पुरी के तटों पर भारी तबाही मचाई है। वीडियो में देख सकते हैं कि पुरी में फेनी तूफान के टकराने के बाद वहां का नजारा कैसा रहा है।


पेट्रोल पंप ध्वस्त

ओडिशा में पुरी के बाहरी इलाके में फेनी तूफान के बाद एक पेट्रोल पंप पूरी तरह से तहस-महस हो गया। तस्वीर में फ्यूल स्टेशन की हालत को देख सकते हैं।
fani cyclone का कहर : कहीं पेड़ टूटकर गिरा तो कहीं छत उड़ी,देखें वीडियो

छोटी दुकानें ढहीं
ओडिशा में पुरी के बाहरी इलाके में चक्रवात 'फेनी' से उठीं तेज हवाओं के कारण सड़क पर स्थित छोटी दुकानें भी ढह गई हैं।
fani cyclone का कहर : कहीं पेड़ टूटकर गिरा तो कहीं छत उड़ी,देखें वीडियो

पेड़ उखड़कर गिरा

चक्रवात फेनी के टकराने के बाद भुवनेश्वर में एक पेड़ तेज हवाओं के कारण उखड़कर गिर गया। तस्वीर में भयंकर नजारे को देख सकते हैं।
fani cyclone का कहर : कहीं पेड़ टूटकर गिरा तो कहीं छत उड़ी,देखें वीडियो

सड़क पर गिरा किसान

पुरी के बाहरी इलाके में चक्रवात फेनी के कहर के बाद तेज हवाओं के कारण सड़क पार करते समय एक किसान सड़क पर गिर गया।
fani cyclone का कहर : कहीं पेड़ टूटकर गिरा तो कहीं छत उड़ी,देखें वीडियो

Cyclone Fani : जानें कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम

फेनी तूफान को लेकर अलर्ट जारी, तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk