पैसेंजर ट्रेन का तीन पैसा प्रति किलोमीटर, स्लीपर में पांच पैसा प्रति किमी, एसी थ्री टीयर और चेयर कार में 10 पैसा, एसी टू टीयर में 15 पैसा और एसी फर्स्ट क्लास में 30 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेल किराये में बढ़ोतरी होगी.  प्लेटफॉर्म टिकट अब तीन की बजाय पांच रुपये का मिलेगा.

दिनेश त्रिवेदी ने संसद में बुधवार को अपना पहला रेल बजट पेश किया. उन्होंने रेल सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए कहा कि रेलवे के सुरक्षा इंतजामों एवं मानकों से वे संतुष्ट नहीं हूं. इस बार के बजट में 75 नई एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की गई है. बजट में इस बार रेल किराये में मामूली बढ़ोतरी की गई है. पांच पैसा स्लीपर क्लास में और दस पैसा एसी क्लास में बढ़ोतरी की गई है.

National News inextlive from India News Desk