-महानिदेशक के पत्र पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई

- स्टूडेंट्स को लेनी होगी मंजूरी

GORAKHPUR: जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल में 13 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जा रही थी। स्वास्थ्य महानिदेशक का लेटर आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह कार्रवाई की। स्टूडेंट्स को अब प्रशिक्षण पूरा करने के लिए महानिदेशक से ही मंजूरी लेनी होगी।

महानिदेशक के पत्र पर हुई कार्रवाई

जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट सीपी सिंह ने बताया कि बीफार्मा या डीफार्मा करने वाले छात्रों के प्रशिक्षण के संबंध में महानिदेशक ने बीते 24 जून को ही एक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत प्रशिक्षण के लिए छात्रों की सूची के साथ निदेशक प्रशिक्षण से मंजूरी लेनी होगी। यह पत्र अब प्राप्त हुआ है।

हड़ताल के दौरान संभाली थी इलाज की व्यवस्था

बीते मंगलवार और बुधवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान ट्रेनी फार्मासिस्ट ही अस्पताल प्रशासन के मददगार बने थे। इनकी मदद से सभी मरीजों को दवाइयां दी गई। हड़ताल खत्म होने के बाद जब कर्मचारी वापस काम पर लौट आए तो अस्पताल प्रशासन ने यह कार्रवाई कर दी।