नई दिल्ली (एएनआई)। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच बने गतिरोध के बीच किसानों का विरोध आज 17 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच, किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए दिल्ली में सीमा पर राजमार्ग और पिकेट टोल प्लाजा को बंद करने के लिए कमर कस ली। इस दाैरान फरीदाबाद पुलिस ने कहा कि टोल बूथों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एक बयान में कहा गया कि क्षेत्र के पांच टोल प्लाजा पर 3,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। बदरपुर बॉर्डर, गुरुग्राम फरीदाबाद, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल, पाली क्रेशर जोन और धौज टोल प्लाजा पर आंदोलन की आड़ में कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी। स्टेशन हाउस अधिकारियों और संबंधित पुलिस स्टेशनों के पुलिस रिजर्व बल को भी तैनात किया जाएगा और कर्मियों को दंगा-रोधी उपकरणों से लैस किया जाएगा। ऊपर से नजर रखने के लिए एक ड्रोन पहरे पर होगा। एक बयान में पुलिस उपायुक्त अर्पित जैन के हवाले से कहा गया है, हम सभी का सम्मान करते हैं लेकिन अगर कानून-व्यवस्था किसी भी तरह से भंग होती है, तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।


ट्वीट कर वैकल्पिक मार्ग की दी जानकारी
वहीं शनिवार को किसानों ने दिल्ली की सीमाओं से सटे कई मार्ग बंद कर दिए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा के लिए झारोदा (केवल सिंगल कैरिजवे / रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बदुसराय, राजोखरी एनएच 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर पर उपलब्ध हैं। वहीं टिकरी, धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं। झटीकरा बॉर्डर केवल दोपहिया और पैदल यात्रियों के लिए खुला है। किसानों के विरोध के कारण नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली के लिए यातायात के लिए चीला और गाजीपुर सीमाएं बंद हैं। लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपड़ा सीमाओं के माध्यम से दिल्ली आने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी जाती है। सिंघू, औचंदी, पियू मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं। लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग का सहारा लिया जा सकता है। यातायात को मुक्काबा और जीटीके रोड से मोड़ दिया गया है। आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएचके रोड से बचें।

National News inextlive from India News Desk