नई दिल्ली (एएनआई)। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शुक्रवार को 37 वें दिन में प्रवेश कर गया है। कड़ाके की ठंड में यहां पर बड़ी संख्या में किसान डटे हैं। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 4 जनवरी को होने वाली बैठक में कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने पर चर्चा होगी। आज सभी लोग विधिवत रूप से इस पर चर्चा करेंगे कि पहले हुई बैठक में क्या हुआ और अगली बैठक में क्या होगा। इस दाैरान बठिंडा से आया एक परिवार किसानों के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुआ। परिवार के एक सदस्य ने बताया, मैं मोदी जी से विनती करता हूं कि किसान की जो मांगें बची हैं उसे आप जल्दी पूरा करें ताकि किसान खुशी-खुशी अपने घर जाएं।

नए साल की पूर्व संध्या पर किसानों ने गाजीपुर बाॅर्डर कैंडल लाइट मार्च निकाला। फोटो : पीटीआई

किसानों ने पूर्व संध्या पर कैंडल लाइट मार्च निकाला

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बाॅर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नए साल की पूर्व संध्या पर कैंडल लाइट मार्च निकाला। बता दें कि केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच छठे दौर की वार्ता बुधवार को हुई। पर्यावरण और विद्युत अधिनियम से संबंधित मुद्दों पर सहमति बन गई है। केंद्र सरकार ने बिजली के प्रस्तावित बिल को वापिस ले लिया है। पराली के मामले में सरकार ने अध्यादेश जारी किया था, उसे भी वापिस ले लिया है। वहीं दो मुख्य मांगों न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और तीन कृषि कानूनों का पर गतिराेध जारी रहा। इस पर अब 4 जनवरी को बात होगीं

National News inextlive from India News Desk