नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनाें के खिलाफ पिछले तीन महीने से देश की राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध के कारण काफी दिनों से बंद गाजीपुर सीमा को सोमवार को ट्रैफिक के लिए फिर से खोल दिया गया। हालांकि ट्रैफिक मूवमेंट की परीशन केवल राष्ट्रीय राजधानी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वालों के लिए है। दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग -24 को गाजियाबाद जिले के पुलिस अधिकारियों व दिल्ली पुलिस के बीच चर्चा के बाद खोलने का डिसीजन लिया गया ।


गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली से गाजीपुर ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुला
दिल्ली पुलिस ने कहा कि गाजीपुर सीमा पर मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक सुविधा को देखते हुए गाजियाबाद जिले, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के परामर्श के बाद दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के कैरिजवे को खोला गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ट्रैफिक अलर्ट गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली से गाजीपुर ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुला है। 2 मार्च को गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद 26 जनवरी से बंद गाजीपुर सीमा वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोली गई थी लेकिन बाद में फिर बंद हो गई थी।

National News inextlive from India News Desk