नई दिल्ली (एएनआई)। नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान देश की राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे हैं। कड़ाके की ठंड झेलने के बाद अब ये किसान चिलचिताती धूप में भी तपने को तैयार है। ऐसे में किसान सामाजिक सेना ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए दिल्ली की टिकरी सीमा के पास कुछ स्थायी आश्रयों का निर्माण किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, किसान सामाजिक सेना के नेता अनिल मलिक ने कहा ये घर किसानों की इच्छा की तरह मजबूत, और स्थायी हैं।


किसानों को राहत देने के लिए लगाए जाएंगे कूलर
अनिल मलिक ने यह भी कहा कि हमारे द्वारा अब तक 25 घर बनाए गए हैं। हम आने वाले दिनों में इसी तरह के 1000-2000 घर बनाने की योजना बना रहे हैं। 'तापमान बढ़ने पर, हम आराम के लिए आसपास के क्षेत्रों में कूलर लगाएंगे। हमें उम्मीद है कि केंद्र इन कृषि कानूनों को वापस लेगा। किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk