नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन को काफी समय बीत गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 55वें दिन भी जारी है। वहीं किसानों का गाजीपुर बॉर्डर(दिल्ली-यूपी) पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आज 53वां दिन है। इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ 21 महिलाएं 24 घंटों के लिए भूख हड़ताल पर बैठीं। एक प्रदर्शनकारी महिला ने बताया, मुझे बहुत गर्व है कि मैं इसका हिस्सा बनी। हम यहां उम्मीद से ही बैठे हैं कि ये कानून रद होंगे, लेकिन हर बार बात टल जाती है। अब देखते हैं कि कल क्या होता है।

सरकार और किसानों के बीच कल 10वें दौर की वार्ता होगी

इस दाैरान एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसानों के समर्थन में आएंगे। वह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर एक बुकलेट जारी करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच कल 10वें दौर की वार्ता होगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि किसान यूनियनों और केंद्र सरकार के बीच 19 जनवरी को होने वाली बैठक अब 20 जनवरी को होगी।

दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे

वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कल भी हम सरकार से बात करेंगे लेकिन उम्मीद नहीं है कि कुछ हल निकलेगा। 26 जनवरी को हम दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, सरकार की जहां परेड होती है हम वहां नहीं जाएंगे। वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल एक दौर की चर्चा और होनी है। ऐसे में मुझे काफी उम्मीद है कि कल इसमें कुछ हल निकल सकता है।

National News inextlive from India News Desk