नई दिल्ली (पीटीआई)। नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे किसान अब आंदोलन को तेज करने की तैयारी में हैं। दिल्ली की सीमाओं पर डटे हजारों किसानों की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में कई मार्ग शुक्रवार को यात्रियों के लिए बंद रहे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सड़क बंद होने की सूचना देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है और उन्हें असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी। सितंबर में लागू किए गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग के लिए विभिन्न राज्यों के किसान लगभग दो सप्ताह से दिल्ली के सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला (दिल्ली-नोएडा) सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।


ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी रास्तों की जानकारी
वहीं ट्वीट्स की एक सीरीज में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि टिकरी और धंसा सीमाएं यातायात के आवागमन के लिए बंद हैं, जबकि झटीकरा सीमा केवल दोपहिया और पैदल यात्रियों के लिए खुली है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा के लोग झरोदा (केवल एकल मार्ग), दौराला, कापसहेड़ा, बडूसराय, राजोखरी एनएच 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और दुंदाहा सीमा के रास्तों से जा सकते हैं।


दिल्ली जाने वाले सभी राजमार्गों को बंद कर दिया
गुरुवार को किसान यूनियनों ने देश भर में रेलवे पटरियों को अवरुद्ध करने की धमकी दी और दिल्ली जाने वाले सभी राजमार्गों को बंद कर दिया। किसान जिन कानूनों का विरोध कर रहे हैं उनमें कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 शामिल है।

National News inextlive from India News Desk