नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ राष्ट्रीय राजधानी के सिंघु, गाजीपुर समेत और कई अन्य सीमाओं पर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रैफिक मूवमेंट बंद हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने 6 फरवरी को 3 घंटे के लिए सभी राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध करके 'चक्का जाम' की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वालों के लिए गाजीपुर सीमा बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को महाराजपुर, चिल्ला, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी सीमाओं से गुजरने वाले मार्गों को लेने की सलाह दी।


टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई
सिंघु पियाउ मनियारी, सबोली, औचंदी सीमाएं बंद हैं। लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खुली हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 पर जाने से बचें। सिंघु गाजीपुर और टिकरी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बैरीकेड के पास नेल्स लगा रखे हैं। किसानों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए सड़कों पर कांटेदार तार और सीमेंट बैरिकेड लगाए गए हैं।


हमारा नारा है कानुन वपसी नहीं तो घर वापसी नहीं
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को चेतावनी दी थी कि जब तक सरकार इन नए कृषि कानूनों को नहीं हटाती है तब तक यह आंदोलन नहीं खत्म होगा। यह आगामी अक्टूबर तक चल सकता है। हमारा नारा है कानुन वपसी नहीं तो घर वापसी नहीं। सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती और दिल्ली की सीमाओं पर बाड़ लगाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाले हैं।

National News inextlive from India News Desk