नई दिल्ली (पीटीआई)। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के सांसद तथा जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यूह में कहा था कि चीन की मदद से जम्मू और कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा। पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबाेधित करते हुए पात्रा ने कहा कि अब्दुल्ला ने चीन की मदद से राज्य में 370 की बहाली वाला बयान देकर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के उकसावे वाली कार्रवाई को भी जायज ठहरा दिया है।

अपने ही देश के खिलाफ बयान देना ठीक नहीं

बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 संवैधानिक तरीके से संसद द्वारा खत्म किया गया है। अब्दुल्ला का 370 बहाल करने वाला बयान देश विरोधी है। पात्रा ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद का यह बयान पीड़ादायक है और चीन के विस्तारवादी नीति को जायज ठहराने वाला है। विपक्ष के सांसदों को सरकार की नीतियों की आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन क्या यह किसी सांसद के लिए जायज है कि वह अपने ही देश के हित के खिलाफ बोले? पात्रा ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह के बयानों से अपनी कुंठा निकाल रहे हैं।

फारुख अब्दुल्ला और राहुल गांधी एक ही सिक्के के दो पहलू

अब्दुला और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को एक समान बताते हुए पात्रा ने कहा कि दोनों की एक ही मानसिकता है और दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सिर्फ फारुख अब्दुल्ला ने ही ऐसे बयान नहीं दिए हैं, राहुल गांधी ने भी ऐसा किया है। यदि आप पीछे जाएंगे और उनके हाल के बयान सुनेंगे तो पाएंगे कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठा कर राहुल गांधी पाकिस्तान में हीरो बन गए थे। इसी तरह हाल में बयान देकर अब्दुल्ला चीन में हीरो बन गए हैं।

National News inextlive from India News Desk