काफी दिन से था फरार

पुलिस गिरफ्त में आए शातिर आरोपी का नाम सोमिल है। वह फाइक इंक्लेव, बारादरी का रहने वाला है। उसकी मां का नाम शायरा परवीन है। सोमिल ने पुलिस के सामने अपना गुनाह मान लिया है। पुलिस उसकी मां और बैंक कर्मी की भी तलाश कर रही है। केस के आईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमिल काफी दिनों से फरार था। एफआईआर में उसका असली नाम नहीं था, इसलिए काफी दिक्कत हुई।

ऐड निकला तो पता चला

16 अप्रैल को एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली में शोमायल और उसकी मां शायरा परवीन के नाम धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रेमनगर की अरफा खातून ने एसपी सिटी को एप्लीकेशन दी कि फरवरी में एक न्यूज पेपर में सिविल लाइंस स्थित इंडियन बैंक द्वारा लोन वापसी का एड निकाला गया, जिसमें उनका नाम है। उन्होंने बैंक में पता किया तो सही जवाब नहीं मिला। उन्हें पता चला कि शोमायल और उसकी मां ने यह काम किया है। दोनों उनके दूर के रिश्तेदार हैं। उन्होंने फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार किए और उनका फोटो इस्तेमाल किया। शायरा ने उनकी जगह अपना नाम यूज किया और शोमायल को बेटा बना दिया। कागजों में मैसर्स रॉयल इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी फर्म भी दिखा दी। शायरा बेटे को लोन दिलाने के लिए जमानती बन गई। यह काम बैंक स्टाफ की मिलीभगत से किया गया।