-मां की मौत की खबर से भी पस्त नहीं हुआ हौसला

अंतिम संस्कार में न जाकर केयू की टीम को दिलाई जीत

विवि करेगा रानी रविदास की समर्पण की भावना का सम्मान

JAMSHEDPUR : असम के डिब्रूगढ़ में चल रही ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम की खिलाड़ी ग्रेजुएट कॉलेज की रानी रविदास का हौसला मां की मौत की खबर से भी पस्त नहीं हुआ। रविवार को रानी की मां का निधन जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में हो गया था। सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी की बी टीम से मुकाबला था। मां के निधन का समाचार सुनकर केयू के टीम मैनेजर आरके चौधरी ने रानी को जमशेदपुर भेजने की सारी व्यवस्था कर दी थी, लेकिन रानी विश्वविद्यालय का मैच खेलने को आतुर थी। क्योंकि वह जानती थी कि टीम की जीत में उसके फारवर्ड खिलाड़ी का क्या महत्व होता है। अंतत: रानी ने मां के अंतिम संस्कार में न भाग लेकर केयू की टीम को जीत दिलाने की ठानी और सोमवार का मैच भी खेला। फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए रानी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। खेल के प्रति समर्पण और अपनी टीम के प्रति निष्ठा को देखते हुए रानी को केयू के स्तर से सम्मानित करने का निर्णय टीम मैनेजर ने लिया है। उन्होंने इसके लिए कुलपति से बात की है।

केयू की टीम प्री क्वाटर फाइनल में

अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ने वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी को ख्-0 से पराजित कर प्री क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खेल में हाफ टाइम तक कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) का दबदबा रहा, लेकिन कोई गोल नहीं हो पाया। हाफ टाइम के बाद म्भ्वें मिनट में केयू टीम के कप्तान पूजा मुर्मू ने म्भ्वें मिनट में पहला गोल किया। उसके बाद सीता कुंकल ने 78वें मिनट में दूसरा गोल किया। प्री क्वाटर फाइनल में केयू का मुकाबला कोटन स्टेट यूनिवर्सिटी गुवाहाटी से होगा।