- खाने-पीने की वस्तुओं का रेट निर्धारित होने से नेता बेचैन

- खर्च में जीएसटी का चक्कर, हिसाब जोड़कर हो रहे घनचक्कर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

लोकसभा चुनाव में नामांकन वापसी होते ही प्रचार कार्य ने जोर पकड़ लिया है. शहर से लेकर देहात तक प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता दौड़भाग में लग गए हैं. प्रचार के दौरान होने वाले खर्च को लेकर नेता काफी सजग हो गए हैं. फिर भी रोजाना के खर्च का रजिस्टर मेंटेन करने में प्रत्याशियों का पसीना निकल जा रहा. इलेक्शन कमीशन ने 171 वस्तुओं में हर खर्च का फिक्स रेट तय कर रखा है. इसलिए कार्यकर्ता भी चतुराई दिखाने लगे हैं. अपने प्रत्याशी का पैसा बचाने के लिए कार्यकर्ता भी पब्लिक की शरण में आ गए हैं. वोट मांगने के साथ-साथ लोग नाश्ते-पानी की जुगत लगा रहे हैं.

डायरी नहीं हुई मेंटेन तो बढ़ेगी गले की मुसीबत

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रत्याशियों को हर चीज की डायरी मेंटेन करनी होगी. प्रत्याशी के लिए कुल खर्च का 70 लाख रुपए का बजट तय किया गया है. चुनाव के दौरान झंडा बैनर, लाउडस्पीकर, चाय-नाश्ते का खर्च इसमें शामिल होगा. इस बार चुनावी खर्च पर जीएसटी देने का नियम है. प्रचार के दौरान किसी प्रत्याशी ने चाय पिलाई तो खर्च का ब्यौरा देते समय उस पर 12 फीसदी जीएसटी अतिरिक्त जुड़ेगा.

मशहूर कलाकारों की कीमत देंगे दो लाख

प्रचार के लिए यदि कोई प्रत्याशी किसी गायक या कलाकार को बुलाता है तो उस पर 2 लाख रुपए निर्धारित किया गया है. इसका असली बिल भी जमा करना होगा. स्थानीय कलाकार को किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो उसके लिए 30 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं.

यह तय की गई कीमत

सामान कीमत

चाय(1 कप) 8.00 रुपए

समोसा (1 पीस) 10.00 रुपए

चाय समोसा 18.00 रुपए

बर्फी 200 रुपए प्रति किलो

बिस्कुट 150 रुपए प्रति किलो

एक ब्रेड पकौड़ा 10 रुपए

एक सैंडविच 15 रुपए

जलेबी-इमरती 8 रुपए प्रति पीस

मिठाई 350 रुपए प्रति किलो

साधारण खाना 50 रुपए थाली

पानी की बोतल प्रिंटेड रेट पर

कार्यालय और टेंट के सामान का किराया

शहर में कार्यालय का किराया प्रतिमाह 10,000 रुपए

रूरल एरिया कार्यालय का किराया प्रतिमाह 5,000 रुपए

डनलप कुर्सी 12 रुपए प्रति पीस

प्लास्टिक कुर्सी 8 रुपए प्रति पीस

पानी का टैंकर 700 रुपए प्रति टैंकर

स्टेज पर एसी 2,000 रुपए प्रतिदिन

रजाई और गद्दा 5 से 12 रुपए

वाहनों का किराया

ऑटो 750 रुपए प्रतिदिन

कार 1,000 रुपए प्रतिदिन

बस 3,000 रुपए प्रतिदिन

लाउडस्पीकर 750 रुपए प्रतिदिन