आगरा (एएनआई/आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मामलों की संख्या 480 पार है। अकेले यूपी के आगरा की बात करें तो यहां पर मामले 135 पहुंच गए हैं। रविवार की देर शाम शहर में तीस नए सकारात्मक मामले सामने आए, जिनमें 26 मामले फतेहपुर सीकरी के हैं। जिला प्रशासन ने फतेहपुर सीकरी को सील कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की जांच की जा रही है। यहां कोरोना पीड़ित तब्लीगी जमात के लोगों की कुल संख्या 60 पाई गई है। परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 2,264 थी। जिला प्रशासन ने क्वाॅरंटीन और बड़े पैमाने पर स्वच्छता के लिए जाने का फैसला किया है।

सैंपल टेस्टिंग का काम काफी तेजी से चल रहा

स्थानीय सांसद पहले ही सोडियम हाइड्रोक्लोराइड स्प्रे करने के लिए 50 ट्रैक्टरों को जुटाकर नगर निगम के प्रयासों को पूरा करने का बीड़ा उठा चुके हैं। सिविल सोसाइटी ग्रुप ने आवश्यक, मास्क और पीपीई वितरित करने के लिए स्वयंसेवकों और संसाधनों को जुटाया है। कई क्षेत्रों में लोग भोजन और चिकित्सा देखभाल की कमी के बारे में शिकायत कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन का दावा है कि वह कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां सैंपल टेस्टिंग का काम काफी तेजी से चल रहा है।

आगरा में डोर-टू-डोर सर्वे करा रहा प्रशासन

इस संबंध में इंस्पेक्टर जनरल आगरा रेंज सतीश गणेश ने कहा कि प्रशासन अइसोलेशन वार्ड की क्षमता बढ़ाने पर लगातार काम कर रहा हैं। जहां भी सकारात्मक मामले मिल रहे हैं हम उन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं। अब तक यहां आगरा में 1,65,000 लोगों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जब आगरा में पहला केस मिला था तब से हमने फरवरी से ही मजबूती से इस दिशा में कदम उठाए और लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिया था।

National News inextlive from India News Desk