KANPUR: जन्म के समय अगर नवजात को ठीक से ऑक्सीजन न मिले या फिर वह ना रोए तो इसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए आगे चल कर ऐसे बच्चों में मिर्गी की शिकायत हो सकती है। सेंटर फॉर पीडियाट्रिक्ट की ओर से आयोजित वर्कशॉप में संडे को मेडिकल कालेज प्रिंसिपल और न्यूरो फिजीशियन डॉ। नवनीत कुमार ने यह बाते बताई। इस दौरान लीवरपूल मैनचेस्टर के एल्डर हे हॉस्पिटल से आए चाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट एंड्रयू क्यूरॉन ने बताया कि कई बार डॉक्टर्स एपीलेप्सी को ठीक से समझ ही नहीं पाते और गलत ट्रीटमेंट दे देते हैं।