कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में PUB-G के बैन होने के बाद गेम्स-लवर थोड़ी निराशा में थे, पर अब अच्छी खबर यह है कि PUB-G के स्थान पर भारत की कंपनी के द्वारा बनी गेम FAU-G रिलीज होने वाली है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस गेम को रिलीज किया जा रहा है। 26 जनवरी से इस गेम को GOOGLE PLAY STORE और APLLE PLAY STORE से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस गेम के डेवलपर बेंगलुरु स्थित nCore Game ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दी है। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस गेम के रिलीज की घोषणा की है। अब इसका प्री-रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है। घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही प्री-रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा पार कर गई है।

इंडियन-आर्मी के साहस और पराक्रम से प्रेरित

गौरतलब है कि FAU-G पिछले साल अक्टूबर-नवंबर महीने में ही रिलीज होने वाली थी, पर कुछ कारणों से इसकी रिलीज में देरी हो गई। खैर, गेम-लवर्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है और अब 26 जनवरी से लोग इस गेम का लुफ्त उठा सकते हैं। इस गेम की थीम भारतीय सैनिकों के साहस और पराक्रम पर बनाई गई है। इस गेम के जरिये भारतीय बच्चों को इंडियन-आर्मी के साहस और पराक्रम के जरिए प्रेरित किया जायेगा। गौरतलब है कि इस गेम से आने वाले रेवेन्यू का 20% भारत सरकार द्वारा जारी 'भारत के वीर' इनिशिएटिव को दान दिया जायेगा। यह एक अच्छी पहल है और काफी लोग इस चीज को पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि 'भारत के वीर' इनिशिएटिव, भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा फण्ड-रेजिंग के लिए शुरू की गई है। यह इनिशिएटिव राजनाथ सिंह और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किया गया था।

ऑनलाइन गेम का बढ़ा क्रेज

गौरतलब है कि भारत में पिछले 10 महीनों से कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। पूरे देश भर में लम्बे वक्त के लिए हुए पूर्ण लॉकडाउन ने कई सेक्टर को नुकसान पहुँचाया। इसी लॉकडाउन में 'वर्क फ्रॉम होम' की शुरुआत हुई। यही कारण है कि इस कोरोना महामारी में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गतिविधियां बढ़ी हैं। लंबे वक्त के लिए हुए लॉकडाउन ने कई सेक्टर्स को ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया है। हर सेक्टर्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई है। भारत में कैसीनो जैसे कारोबार भी अब ऑनलाइन शिफ्ट हो गए हैं। मतलब, भारत में अब जुआ ऑनलाइन खेला जा रहा है। इन तमाम बातों को देखते हुए यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि FAU-G को भारत में खूब पसंद किया जायेगा, क्योंकि भारत की बात करें तो यहाँ अभी भी स्थिति सामान्य नहीं बन पाई है, लोगों का अभी भी अपने-अपने घरों से बाहर निकलना पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है तो ज़ाहिर है कि लोग मनोरंजन के लिए घर बैठे FAU-G का इस्तेमाल करेंगे। अब देखना यह है कि FAU-G भारत के गेम-लवर्स को कितना आकर्षित कर पाता है। यह PUB-G को टक्कर दे पायेगा कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Note- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।

Technology News inextlive from Technology News Desk