ना कांग्रेस ना भाजपा देश के थे कलाम
जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं वो ये बताती है कि अब्दुल कलाम के मासूम चेहरे के पिछे एक निरपेक्ष दिल था जो किसी राजनैतिक दल का नहीं इस देश का सर्मथक था वो हर किसी मुस्करा कर मिलते थे और ये हंसी उनकी आंखें तक जाती थी जिसकी चमक बताती थी कि वो किसी के लिए गैर नहीं थे।

APJ Abdul Kalam

विदेशियों के लिए भी एक ही था भाव
अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यु बुश हों या फिर बराक ओबामा या फिर स्विस राष्ट्रपति हरेक के लिए कलाम के अंदाज में एक सी नम्रता और बेबाकी एक साथ थी वो सबको एक ही तराजू में तौलते थे। किसी को कम नहीं किया किसी को जरूरत से ज्यादा ऊपर नहीं जाने दिया।

APJ Abdul Kalam

शांति और प्यार के हामी कलाम
शांति के संदेश और प्यार के पैगाम के लिए कलाम के दिल में बहुत गहरा सम्मान था। यही वजह है कि वो हर शांतिदूत से खुल कर मिलते थे। नेल्सन मंडेला हों या दलाई लामा वो हरेक को अपने करीब मानते थे।

APJ Abdul Kalam

Hindi News from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk