सीबीएसई ने जारी की बच्चों के लिए नई गाइडलाइन

10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत

Meerut। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) में बोर्ड क्लासेज में फेल स्टूडेंट्स दोबारा रेग्यूलर पढ़ाई कर सकेंगे। फेल स्टूडेंट्स को मोरली सपोर्ट करने के उद्देश्य से इस सेशन से अपनी गाइडलाइंस में चेंज किया है। इसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार फेल छात्र री-एडमिशन लेकर सेम स्कूल में रेग्यूलर स्टूडेंट के तौर पर एग्जाम दें सकेंगे। पहले बोर्ड क्लासेज में फेल होने वाले स्टूडेंट्स रेग्यूलर क्लास नहीं कर सकते थे। वहीं उन्हें प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर पढ़ाई करनी होती थी।

ये हैं हालात

दो साल फेल होने वाले स्टूडेंट्स नहीं कर सकते थे रेग्यूलर पढ़ाई

मजबूरी में प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर एग्जाम में एपियर होते थे बच्चे

इस वजह से मोरली वीक फील करते थे बच्चे

यही नहीं बच्चों में आ जाती थी हीनभावना

इसी समस्या को दूर करने के लिए बोर्ड ने उठाया कदम

स्टूडेंट्स स्कूल जाकर बोर्ड परीक्षाओं की कर पाएंगे तैयारी

ये होंगे बदलाव

दो साल लगातर फेल होने वाले स्टूडेंटस को मिलेगी राहत

स्कूल ऐसे बच्चों को एडमिशन देने से मना नहीं कर सकेंगे

मार्कशीट पर रेग्यूलर लिखा जाएगा।

पहले मा‌र्क्सशीट पर लिखा जाता था प्राइवेट

स्टूडेंट्स को मोरली सपोर्ट किया जाएगा।

फेल स्टूडेंट्स को री-एडमिशन के निर्देश बोर्ड ने दिए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स अब रेग्यूलर पढ़ाई कर सकेंगे। अभी तक ये नियम नहीं था। जिस स्कूल में बच्चा फेल हुआ है वहीं दोबारा एडमिशन ले सकेगा।

राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव