GORAKHPUR : खाद के वितरण में मिल रही लगातार धांधली की शिकायत के बाद प्रशासन का रवैया सख्त होता नजर आ रहा है। अपर जिला मजिस्ट्रेट एफआर दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर में 7 तहसील हैं। सदर तहसील में क्8, कैंपियरगंज में क्0, चौरीचौरा में क्फ्, सहजनवां में क्8, खजनी में क्ब्, गोला में ख्0 और बांसगांव में क्ब् साधन सहकारी समितियां हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद मिलने में धांधली की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए अब खाद वितरण राजस्वकर्मी की देखरेख में होगा। सभी एसडीएम अपने तहसील के साधन सहकारी समितियों पर लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, संग्रह अमीनों की तैनाती करें। उन्होंने बताया कि यूरिया सादा का रेट फ्फ्ब् रुपए प्रति बोरी, यूरिया नीम कोटेड फ्ब्8 रुपए प्रति बोरी, डीएपी क्क्ब्0.भ्0 रुपए प्रति बोरी और एनपीके क्0म्फ्.भ्0 रुपए प्रति बोरी है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता साधन सहकारी समिति से यूरिया के आवंटन के समय उप जिलाधिकारी को अवगत कराएं।