ज्यूरिख स्विट्जरलैंड (एएनआई)। फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है, को 17 फरवरी से 7 मार्च, 2021 तक रीशेड्यूल किया गया है। मंगलवार को फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने इसकी घोषणा की है। शोपीस इवेंट पहले भारत में 2 नवंबर, 2020 से खेला जाना था लेकिन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संकट को देखते हुए बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। फीफा गवर्निंग बाॅडी के ऑफिसर का कहना है कि टूर्नामेंट के मूल पात्रता मानदंड बने रहेंगे। इसके तहत एक जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्में खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की छूट होगी।

महिला अंडर -17 विश्व कप पांच शहरों पर आयोजित होना था

फीफा अंडर -20 महिला विश्व कप को भी रीशेड्यूल किया गया है। पनामा और कोस्टा रिका में मेगा इवेंट अब 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। भारत में महिला अंडर -17 विश्व कप मूल रूप से पांच शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, नवी मुंबई और कोलकाता में होने वाला था। कोरोना वायरस महामारी ने कई टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी अगले साल के लिए बढ़ा दिया गया है।