ब्लेटर को इस्तीफा देना पड़ा

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) में फैले भ्रष्टाचार की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी।  जी हां अभी हाल ही में ज्यूरिख के एक होटल में फीफा के कुछ अधिकारी रिश्वत लेते धरे गए थे।  जिसके बाद यह मामला काफी तेजी से चर्चा में आया।  जिसके बाद ही हाल ही में 2 जून को चुनाव जीत कर फीफा के अध्यक्ष पर काबिज हुए सेप ब्लेटर को इस्तीफा देना पड़ा।  यह ब्लेटर की इस पर पांचवीं बार की जीत थी।  जिससे अब इस पद के लिए चुनाव होने वाले हैं।  हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह चुनाव कब होंगे, लेकिन अब फीफा ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई को कार्यसमिति के सदस्य ज्यूरिख में बैठक करेंगे।  इसके बाद ही तय होगा कि ये चुनाव कब कराए जाएंगे।

14 लोगों को आरोपी बनाया

गौरतलब है कि ब्लेटर ने करीब फीफा में करीब 17 साल का लंबा कार्यकाल संभाला।  इस दौरान उनके कार्यकाल में हुए कई बड़े भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हुआ।  बताते चलें अमेरिकी जांच अधिकारियों ने फीफा में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया है।  जिसमें करीब 7 लोगों को तो स्विट्जरलैंड पुलिस ने पिछले महीने फीफा की वार्षिक बैठक से ठीक पहले गिरफ्तार किया था।  इसके अलावा स्विट्जरलैंड के जांच अधिकारी 2018 और 2022 में की जानें वाली मेजबानी के संदर्भ में भी जांच कर रहे हैं।  इन दोनों सालों में दोनों जगह की मेजबानी रूस और कतर को सौंपे जाने की बात सामने आई हैं।

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk