बराबरी पर रोका

फीफा वर्ल्ड कप 2014 के ग्रुप ए के मुकाबले में मेजबान ब्राजील को मेक्सिको ने बराबरी पर रोक लिया. दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच था. मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा. ब्राजीलियन टीम के स्टार नेमार जिन्होंने पिछले मैच में दो गोल दागकर अपनी टीम को क्रोएशिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी मेक्सिको की डिफेंस को भेद पाने में नाकाम रहे.

गोलकीपरों ने नहीं दिया मौका

वहीं मैक्सिको जिसने पिछले मैच में कैमरून को हराया था के फॉरवर्ड ब्राजिलियन डिफेंस के आगे बेबस नजर आए. दोनों ही टीमों के गोलकीपरों ने शानदार बचाव किए और विपक्षी टीमों को गोल करने का कोई भी मौका नहीं दिया. पोर्टा अलेग्राव में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच 90 मिनट तक जोरदार संघर्ष देखने को मिला.

नेमार का हेडर गया बेकार

पिछले मैच के हीरो नेमार मेक्सिको के गोलकीपर गुलेर्मो ओचोआ से पार नहीं पा सके. पहले हाफ के 26वें मिनट में लगाए उनके शानदार हेडर को ओचोआ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. ओचोआ ने 44वें, 69वें और 86वें मिनट में ब्राजीली टीम के हमलों को भी नाकाम कर दिया. वहीं मेक्सिको की टीम ने भी पूरे मैच के दौरान कई बार ब्राजीली टीम की गोलपोस्ट की ओर हमला बोला. ब्राजीलियन गोलकीपर जूलियो सीजर ने इन हमलों को नाकाम कर मेक्सिको को गोल कर बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

70' का वर्ल्ड कप आया याद

इस मैच ने बहुतों को 1970 का वर्ल्ड कप का मैच याद दिला दिया जिसमें ब्राजील और मेक्सिको के बीच हुए मुकाबले में सुपरस्टार पेले के शॉट को मेक्सिको के गोलकीपर गॉर्डन बैंक्स ने बचा लिया था. इस बार कुछ वैसा ही नेमार और ओचोआ के बीच हुआ.

अंतिम 16 में जगह बनाने की जंग

इस मैच को जीतने वाली टीम अंतिम 16 में जगह बना सकती थी लेकिन मैच ड्रा होने के बाद सभी टीमें अभी मुकाबले में बनी हुई हैं. इस मैच के बराबरी पर छूटने से अपनी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे ब्राजील की टीम के प्रशंसकों को खासी निराशा हुई होगी. जिन्हें मेजबान ब्राजील के एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का पूरा भरोसा है.

inextlive from News Desk