ब्रायन रुइज का शानदार गोल

इस पूरे मैच में सिर्फ एक गोल हुआ. जो कोस्टारिका के कैप्टन ब्रायन रुइज ने किया. रुइज के गोल से न सिर्फ उनकी टीम ने इटली पर जीत दर्ज की बल्कि ग्रुप डी से अंतिम 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन गई. कोस्टारिका के डिफेंडर जूनियर डिएज ने पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले रुइज की तरफ शॉट खेला. 44वें मिनट में फॉरवर्ड रुइज ने हेडर के जरिए गेंद को गोलपोस्ट के भीतर पहुंचा दिया. इटली के गोलकीपर व कैप्टन गियानलुइगी हेडर को रोक पाने में नाकाम रहे. दोनों ही टीमें सेकेंड हाफ में कोई भी गोल कर पाने में नाकाम रही.     

वर्ल्ड कप से बाहर हुआ इंग्लैंड

इस मैच पर इंग्लैंड के फुटबाल फैंस की निगाहें लगी हुई थीं. इटली की हार के साथ ही उसके अगले दौर में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई. वहीं इटली अगर उरुगवे के खिलाफ अपना अगला मैच ड्रा भी करवा लेता है तो टीम आसानी से अगले दौर में पहुंच जाएगी. वहीं उरुग्वे के लिए जीत दर्ज करना जरूरी है.

inextlive from News Desk