ड्रा होने की ओर था मैच

साओ पाउलो में उरुग्वे और इंग्लैंड के बीच खेले गए ग्रुप डी का मैच एक समय ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन अंत में उरुग्वे की टीम जीत अपने नाम करने में सफल रही इस मैच से टीम के स्टार स्ट्राइकर लुई सुआरेज ने वापसी की. सुआरेज की पिछले महीने ही घुटने की सर्जरी हुई है. वह कोस्टारिका के खिलाफ टीम के पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में नहीं खेल सके थे. जिसमें उरुग्वे को कोस्टारिका के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

सुआरेज ने तोड़ी इंग्लैंड की उम्मीद

लुई सुआरेज ने 39वें मिनट में उरुग्वे के लिए पहला गोल कर टीम को इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि यह बढ़त बरकरार नहीं रह सकी. इटली के खिलाफ अपना पहला मैच 1-2 से हार चुकी इंग्लैंड के लिए वेन रुनी ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. रुनी का यह तीसरा वर्ल्ड कप है. जिसके 10वें मैच में यह उनका पहला गोल था. उन्होंने यह गोल 75वें मिनट में किया. इसके बाद ड्रा की ओर बढ़ रहे मैच में सुआरेज ने 85वें मिनट में गोल कर उरुग्वे को 2-1 से आगे कर दिया. इस गोल के साथ ही इंग्लैंड के हाथों से जीत फिसल चुकी थी.

बाहर हो सकता है इंग्लैंड

इस हार के साथ ही इंग्लैंड पर फीफा वर्ल्ड कप 2014 के पहले राउंड में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इससे पहले 1950 और 1958 में भी पहले दौर में ही बाहर हो गयी थी. टीम अपने दोनों ही ग्रुप मैच हार चुकी है. इटली ने उसे 1-2 से हराया था. ग्रुप में उरुग्वे के जहां दो मैचों से तीन अंक हैं वहीं इटली और कोस्टारिका के एक-एक मैच से तीन-तीन अंक हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम अभी तक कोई अंक नहीं हासिल कर सकी है.

inextlive from News Desk