तिरुवंतपुरम (पीटीआई)। देश में मंकीपॉक्स के केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को हेल्थ मिनिस्टर वीना जार्ज ने बताया कि देश में मंकीपॉक्स का पांचवा केस दर्ज कर लिया गया है। मंत्री ने बताया कि व्यक्ति यूएई से यात्रा करने के बाद 27 जुलाई कालीकट एयरपोर्ट में मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया है। व्यक्ति का इलाज मल्लापुरम के एक अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है। उस व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति और उसके मां-बाप को भी मोनीटर किया जा रहा है। इसी के साथ केरल में यह मंकीपॉक्स का पांचवें केस के रूप में दर्ज किया गया है।

14 जुलाई को मिला था पहला केस

मंकीपॉक्स का पहला केस 14 जुलाई को कोल्लम में मिला था, हालांकि वह व्यक्ति पिछले हफ्ते ठीक हो चुका है। वहीं दूसरा केस 18 जुलाई को कन्नूर जिले में और तीसरा मामला 22 जुलाई को मलप्पुरम में सामने आया था। सभी रोगी विदेश यात्रा कर केरल पहुंचे थे। केरल सरकार ने सोमवार को पुष्टि की थी कि 22 वर्षीय व्यक्ति की जो 30 जुलाई को मंकीपॉक्स को संक्रमित पाया गया था। उस व्यक्ति की मौत हो गयी है।

जानवरों से इंसानों में आता है वायरस

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस (जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस) है, जिसमें चेचक के रोगियों में अतीत में देखे गए लक्षणों के समान लक्षण होते हैं, हालांकि यह चिकित्सकीय रूप से कम गंभीर है। 1980 में चेचक के टीकाकरण की समाप्ति के साथ, मंकीपॉक्स सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण ऑर्थोपॉक्सवायरस के रूप में उभरा है।

National News inextlive from India News Desk