-राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करेगा रेल

PATNA: पूर्व मध्य रेल की ओर से पटना जंक्शन समेत 52 स्टेशनों पर गीला और सूखा कचरा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन रहेंगे। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व मध्य रेलवे ई-वेस्ट-2016 एवं बायो मेडिकल वेस्ट-2016 के अनुसार कचरे का निष्पादन प्रभावी ढंग से करने की कोशिश जारी है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर जल प्रबंधन एवं ऊर्जा प्रबंधन के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है।

2 स्टेशनों पर ऊर्जा प्रबंधन

दानापुर मंडल के 11 स्टेशनों पर जल प्रबंधन एवं 2 स्टेशनों पर ऊर्जा प्रबंधन हेतु ऑडिट कार्य कराया जा चुका है। विदित हो कि रिवर्स वेंडिंग मशीन/प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन- पटना, दानापुर, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, पं। दीन दयाल उपाध्याय,धनबाद, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कुल 15 स्टेशनों पर लगाया गया है। अब इस मशीन द्वारा निष्कासित प्लास्टिक से टी-शर्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रयोग पूर्व मध्य रेल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर करने की योजना है।