इंटरनेशनल खिलाड़ी पर आजीवन बैन
बरमूडा के इंटरनेशनल क्रिकेटर जेसन एंडरसन पर चैंपियन ऑफ चैंपियंस फाइनल के दौरान हुए झगड़े के चलते आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। सेंट डेविड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर हुए इस मैच में क्लेवलेंड काउंटी क्रिकेट क्लब के एंडरसन और विलो कट्‍स क्रिकेट क्लब के जॉर्ज ओब्रायन के बीच झगड़ा हुआ था। 14 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बरमूडा का प्रतिनिधित्व कर चुके ‍क्लेवलेंड के विकेटकीपर एंडरसन की विपक्षी बल्लेबाज जॉर्ज से उलझा-उलझी हुई। ओवर की समाप्ति के बाद ब्रायन ने एंडरसन को बल्ले से मारने का प्रयास किया, जो असफल रहा। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।



एंडरसन के साथी छुड़ाने आए
एंडरसन के साथी एरोन एडम्स ने इन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, जिसके दौरान उन्हें सिर में चोट लगी। खिलाड़‍ियों और अधिकारियों ने मामले को शांत किया। क्लेवलेंड के अध्यक्ष कार्लटन स्मिथ ने एंडरसन को मैदान छोड़ने को कहा। इसके बाद मैच शुरू हुआ और क्लेवलेंड ने 72 रनों से मैच जीता। बरमूडा क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने वीडियो फुटेज देखने के बाद एंडरसन को आचार संहिता के लेवल 4 (दूसरे खिलाड़ी से हाथापाई) के उल्लंघन का दोषी पाया। उन्हें क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित किया गया। बरमूडा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ओब्रायन को भी 6 वन-डे के लिए निलंबित किया गया।

आखिर क्‍यों हुआ झगड़ा
क्लेवलेंड के कैप्‍टन एलन डगलस ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं कि यह घटना क्यों हुई। डगलस ने कहा- मुझे लगता है कि एक कैच छोड़ने और स्टम्पिंग चूकने की वजह से जेसन झुंझला गए थे। लेकिन मुझे नहीं मालूम कि जेसन और जॉर्ज के बीच क्या बातचीत हुई, क्योंकि मैं गेंदबाजी कर रहा था। जब हमें उनके उलझने का पता चला तो मैं और एरोन एडम्स बीचबचाव करने पहुंचे।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk