-डीडीयूजीयू के हॉस्टल में दो गुट भिड़े, मौके पर पहुंची पुलिस

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू छात्रसंघ चुनाव का बिगुल क्या बजा चुनावी रंजिश शुरू हो गई। एक बार फिर डीडीयूजीयू के हॉस्टल में छात्र नेताओं के दो गुट आमने सामने आए और एक दूसरे की पिटाई की। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कैंट पुलिस ने दोनों गुटों के छात्र नेताओं को थाने पर ले जाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। कैंपस के बाद हॉस्टल में पहुंचते ही छात्र नेताओं की गुटबाजी तेज है। भिड़ंत के दौरान एक दूसरे गुट को देख लेने की धमकी दी गई। जैसे ही इस घटना की सूचना कैंट पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के छात्र नेताओं को थाने ले आई। जहां घंटों पूछताछ चली।

हॉस्टलर्स ने पुलिस से की शिकायत

हॉस्टलर्स ने बताया कि जब से छात्रसंघ चुनाव अधिकारी की घोषणा हुई है तब से हॉस्टल में छात्र नेताओं समेत बाहरी तत्वों का जमावड़ा शुरू हो गया। हॉस्टलर्स ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की कि रात के वक्त छात्रनेता ने उन्हें पढ़ने नहीं देते हैं। चीफ प्राक्टर आते नहीं हैं। वार्डेन जब से छात्रसंघ चुनाव अधिकारी हुए। झांकने तक नहीं आते हैं। इन तमाम शिकायतों को लेकर हास्टलर्स ने कैंट पुलिस से शिकायत की है।

वर्जन

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े थे। इनको थाने लाया गया। पूछताछ जारी है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मनोज पाठक, प्रभारी, कैंट थाना