dehradun@inext.co.in
DHARCHULA: कीड़ा जड़ी विदोहन को लेकर मंडे को चार गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए. सभी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मारपीट करने वालों पर मुकदमा
इन दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्र में कीड़ा जड़ी (शक्तिवर्धक जड़ी) विदोहन का कार्य चल रहा है. दर्जनों गांवों के लोग परिवार सहित बुग्यालों में जमे हुए हैं. धारचूला तहसील के अंतर्गत आने वाले खिम, कंचौती, खेत और जम्कू के ग्रामीण रपक्या बुग्याल में कीड़ा जड़ी विदोहन के लिए डेरा डाले हुए हैं. मंडे को खिम कंचौती और खेत जम्कू गांवों के लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई है. मारपीट में खिम और कंचौती गांव के निवासी मोहन सिंह, ज्ञान सिंह, मंजुला देवी, जमुना देवी और विमला देवी घायल हो गए. गांव के अन्य लोग घायलों को लेकर ट्यूजडे को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धारचूला पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. घायलों की ओर से थाने में मारपीट करने वाले किशोर सिंह, राम सिंह, खुशाल सिंह, कमला आदि लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वेडनसडे को पुलिस टीम बुग्याल में पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी.