कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Fighter Box Office Collection Day 4: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को थिएटर में धमाकेदार तरीके से रिलीज हुई। बता दें कि, जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तब से फैंस इसकी रिलीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। हर कोई इस फिल्म की रिलीज का वेट कर रहा था। वैसे तो फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग की है, लेकिन इसने पहले वीकेंड में जोरदार छलांग मारते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया। बता दें कि, लंबे टाइम से सुर्खियों में छाई हुई फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख भी लीड रोल में नजर आएंगे।

क्या रहा फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन?
सैल्कनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ के साथ अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन यानी की 26 जनवरी को मौके पर 39.5 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद फिल्म ने अपने फर्स्ट वीकेंड पर शनिवार को 27.5 करोड़ और वहीं रविवार को 28.5 करोड़ का बिजनेस करने के बाद अब फाइटर का टोटल कलेक्शन 118 करोड़ के पार पहुंच चुका है। बात करें कैरेक्टर्स के नाम की तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का नाम "मिनाल राठौर", ऋतिक रोशन का नाम "शमशेर पठानिया" और अनिल कपूर का नाम "राकेश जय सिंह" है। वहीं इनके कॅाल साइन नेम पैटी, मिन्नी और रॅाकी है। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की। वहीं पायलट के रोल में दोनों की काफी कमाल लग रहे है। अनिल कपूर फिल्म में एक कमांडिंग ऑफिसर का रोल प्ले कर रहें। फिल्म 'फाइटर' की कहानी पूरी तरह से भारतीय वायु सेना के इर्द- गिर्द घूम रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk