अमेरिका में करीब 15 करोड़

जानकारी के मुताबिक कल रिलीज हुई फिल्मकार एस.एस.राजमौली की फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग'ने काफी शानदार परफारमेंस किया। यह फिल्म भारत की महंगी फिल्मों में गिनी जा रही है। जी हां इस फिल्म के पहले भाग ने ही जबर्दस्त कमाई की है। सिनेमा घरों में दर्शकों की भीड़ बटोरने के साथ ही इसने करीब 60 करोड़ की कमाई कर ली है। जिससे इस फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सप्ताह के आखिरी तक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज इस फिल्म ने अकेले अमेरिका में करीब 15 करोड कमाए हैं। इसके साथ ही इसके तेलुगू तमिल और हिंदी संस्करण ने भी अच्छा कमाई की है।

दो भाइयों की लड़ाई की कहानी

सूत्रों की मानें तो करीब 200 करोंड़ रुपए की कीमत में बनी यह फिल्म लगभग 4000 से अधिक थियेटरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म प्राचीन दौर को बहुत ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। इसके शानदार भव्य सेट व युद्ध के दृश्य बहुत ही सुंदर है। कहा जा रहा है फिल्म की यही खासियत दर्शकों को सिनेमा घर तक खींचने में सफल हो रही है। फिल्म प्राचीन साम्राज्य के दो भाइयों के बीच लड़ाई की कहानी को खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। फिल्म में प्रभाष, राणा डग्गुबाती ने शानदार अभिनय किया है। इसके साथ ही इसमें अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया, नासिर और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk