कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। लॉस एंजेलिस में हो रहे ऑस्कर्स यानी द अकादमी अवॉर्ड्स के शुरू होते ही देशभर की नजरें फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू पर टिकी हुई थीं औऱ हुआ भी ऐसा ही, सबकी दुआंऐ रंग लायीं और फाइनली इस गाने ने हिस्ट्री क्रिएट करते हुए इस साल बेस्ट सॉन्ग के लिए ऑस्कर अपने नाम कर लिया है। नाटू नाटू ने नेशनल से लेकर कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं, पर ऑस्कर जीतना वाकई में बहुत बड़ी बात है।

दीपिका ने लाइव परफॉर्मेंस का किया अनाउंसमेंट
आरआरआर के गाने नाटू नाटू को अवार्ड मिलने से पहले इस धमाकेदार गाने का स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस भी हुआ, जिसका अनाउंसमेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने किया। बता दें कि, दीपिका पहली भारतीय है जिनका नाम ऑस्कर्स की प्रेजेंटर्स लिस्ट में शामिल है और वो इस साल ऑस्कर्स 2023 में भारत को रीप्रेजेंट कर रहीं हैं।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

परफार्मेंस के बाद मिला स्टैंडिंग ओवेशन
ऑस्कर्स के स्टेज पर नाटू नाटू के लाइव परफॉर्मेंस के बाद सबने इस गाने को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और चारों ओर तालियों की गडगडाहट गूंज उठी। भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन होने के बाद सच में ये देश के लिए एक प्राउड मोमेंट है। बता दें कि, आरआरआर पहली इंडियन फीचर फिल्म है जिसके गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है।

View this post on Instagram

A post shared by RRR Movie (@rrrmovie)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk