नई दिल्ली (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को लगता है कि शूटिंग एक ऑर्गेनिक प्रक्रिया है, और फिल्म जगत को COVID-19 के बाद के युग में नए सामान्य के लिए अनुकूल होने में समय लगेगा। बता दें अनलाॅक 1 के तहत कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत दी गई है। कश्यप ने आईएएनएस को बताया, 'शूटिंग एक ऑर्गेनिक प्रक्रिया है। इसे करने के लिए अनुकूल होने में समय लगेगा, लेकिन हम सभी को न्यू नार्मल का आदी होना होगा, क्योंकि हम दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। अनुराग की मानें तो हमने जो विलासता की जिंदगी जी है, उसे अब बदलने का वक्त आ गया है।
अनुराग कश्यप ने बताया कैसे बदल रही प्रक्रिया
इससे पहले अनुराग कश्यप ने बताया था, कि उनकी फिल्म निर्माण की प्रक्रिया कैसे बदल रही है। यह उनकी नई डिजिटल फिल्म 'चोक्ड, पैसा बोलता है' में भी नजर आया। "ब्लैक फ्राइडे", "गैंग्स ऑफ वासेपुर" सीरीज, "देव डी" और "अग्ली" जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले कश्यप ने कहा: "इस फिल्म ('चकित') के साथ, मैं दूर जाने और दूर रहने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि आम तौर पर मैं एक फिल्म के साथ क्या करता हूं। मेरी फिल्म निर्माण की प्रक्रिया भी बदल रही है, क्योंकि मैंने जो तीन फिल्में की थीं, वह आइडिया किसी और की तरफ से आया था, मेरा नहीं था और यह वास्तव में कभी-कभी काफी मददगार साबित होता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk