मुंबई (आईएएनएस)। फिल्ममेकर सहीर शेट्टी जिन्होंने शाॅर्ट फिल्म जोया का निर्देशन किया है उन्होंने टाइगर कंजर्वेशन के महत्व को समझाया है। उन्होंने बताया उसे वाइल्ड होते देखना काफी दिलचस्प है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने टाइगर को पहली बार देखा था। वो मुझसे सिर्फ 6 फीट की दूरी पर था। उसे देखना ऐसा लगा जैसे उस पल मुझे कैद कर लिया है। मैं पढ़ने लगा कि किस तरह टाइगर शिकार करते हैं और उन्हें इसके लिए किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।मैं ये स्टोरी स्टोरीटेलर की तरह नहीं सुना रहा बल्कि ये वो एक्सपीरियंस है जो मैंने महसूस किया।'

जोया में भी टाइगर कनजर्वेशन की बात दिखी थी

डायरेक्टर ने आगे बताया, 'हम टाइगर को किसी फोटो में देखते हैं तो वो और सामने से देखने का एक्सपीरियंस बिल्कुल ही अलग होता है। इसे असल जिंदगी में देखना काफी फैसिनेटिंग था।' वहीं फिल्म की बात करें तो डाॅक्टर राजीव कपूर नाम का एक किरदार टाइगर्स को बचाने की कोशिश करता है। वहीं शाॅर्ट फिल्म जोया 2015 में आई थी और इसने कई फिल्म फेस्टिवल्स में अपना परचम लहराया है। शहीर ने कहा, 'मेरे लिए हर स्टोरी एक खोज है।'

साल 2015 में हुई थी रिलीज

जोया नाम की इस शाॅर्ट फिल्म में राजेश तेलंग, मनजोत सिंह और गीता अग्रवाल शर्मा ने अभिनय किया है। निर्देशक के मुताबिक दोनों राजेश और मनजोत ने इसमें लीड रोल किया है। निर्देशक ने बताया, 'जब मैं मनजोत से साल 2015 में मिला था उनका चेहरा बहुत मासूम सा है। स्क्रीन पर उनकी रहना आपके चेहरे पर स्माइल और हंसी ले आएगा। वो बड़े ही टैलेंटेड एक्टर हैं। इस स्टोरी के लिए इम्पैथी एक की वर्ल्ड है जो हम शाॅर्ट फिल्म के माध्य से कनवे करना चाहते हैं।' इस वक्त जोया मुबी इंडिया ऐप पर अवलेबल है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk