नई दिल्ली (पीटीआई)वित्तमंत्री ने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये की योजना से माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज को स्थापित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 लाख करोड़ रुपये से एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की स्थापना की जाएगी जिससे कृषि उत्पादों के लिए कोल्ड चेन, गोदाम इत्यादि की स्थापना की जा सके।

मवेशियों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए 13 हजार करोड़ रुपये

मत्स्य पालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, उत्पादन और निर्यात के लिए वित्तमंत्री ने 20,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है। 53 करोड़ मवेशियों के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए 13,343 करोड़ रुपये फंड की व्यवस्था की घोषणा की है ताकि उन्हें मुंहपका और खुरपका जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

डेयरी उत्पादन के लिए 15 हजार करोड़ रुपये

वित्तमंत्री ने कहा कि एनिमल हजबैंड्री इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये निवेश की व्यवस्था होगी ताकि डेयरी प्रोसेसिंग को बढ़ाया जा सके। अगले दो सालों के दौरान 10 लाख हेक्टेयर जमीन में जड़ी-बूटियों की खेती के विकास के लिए 4,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk