बहराइच (पीटीआई)कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन में नमाज अदा करने के लिए बहराइच के एक मस्जिद में इकट्ठा हुए एक मौलवी सहित 15-20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकरी दी है। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा, 'लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थलों पर सभा की अनुमति नहीं है। आदेशों की अवहेलना करते हुए बुधवार रात को रिसिया क्षेत्र के आजादनगर इलाके में एक मस्जिद में एक मौलवी को 15-20 लोगों के साथ पाया गया।'

कई वाहनों को किया गया जब्त

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने की अवज्ञा) के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विपिन ने कहा कि लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिले में 11 ऐसी एफआईआर दर्ज की गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 195 वाहनों का चालान किया गया है और 90 अन्य को जांच के दौरान जब्त कर लिया गया और कानून का उल्लंघन करने वालों से 3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बुधवार तक सिर्फ 39 लोग संक्रमित थे। चूंकि, आकड़ा बढ़ता जा रहा है इसलिए राज्य में और अधिक सख्ती की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk