कोलकाता पुलिस ने दी जानकारी
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि शिल्पा शेट्टी की ओर से अपनी कंपनी में यहां की एक कंपनी को नौ करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए कथित तौर पर फुसलाने की एक शिकायत की गई है. शिकायत के आधार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ मामले की जांच फिलहाल रविवार को शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यहां शेक्सपियर सरणी थाने में एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के प्रतिनिधि देबाशीष गुहा ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर मुंबई के बांद्रा के एसेंसिएल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ईएसपीएल) की शिल्पा शेट्टी व रिपू सदन कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब मामले की जांच की जाएगी.

अब अदालत लेगी मामले को संज्ञान में
वहीं कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अदालत की ओर से संज्ञान लेने का मामला है. उन्होंने फिलहाल मामले की जांच को शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि गुहा ने शिकायत की है कि दो साल में ईएसपीएल ने रकम दस गुना करने का वादा करके एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से आरटीजीएस और चेक से नौ करोड़ रुपए लिए हैं.

दिए गए हैं इक्विटी शेयर भी
सिर्फ इतना ही नहीं इस निवेश को लेकर शिकायतकर्ता कंपनी को ईएसपीएल के 30 लाख इक्विटी शेयर भी दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है. बताते चलें कि एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस संबंध में कोलकाता उच्च न्यायालय में दिवानी मुकदमा दायर किया था. तो अब आगे देखते हैं कि शिल्पा शेट्टी के ऊपर छाने वाले मुसीबतों के बादल छंटते हैं या फिर और भी ज्यादा घिर जाते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk